अधिकारियों के आदेशों के बाद समिति के सचिवों ने बाटी खांद
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। आगरा जनपद क्षेत्र में आलू, सरसों,चना की बुबाई का समय चल रहा है। और किसान डीएपी खाद लेने के लिए सहकारी समितियां पर पहुंच रहे हैं जहां उन्हें लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। खाद नहीं मिलने पर वह बाजारों में ऊंचे रेट पर डीएपी का डीएपी खरीद रहे लगातार किसानो की शिकायत को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया। जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी के द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को किसानों को उचित दर पर डीएपी खाद उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया है जिसे लेकर टीम लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए छापेमारी भी कर रही है। अधिकारियों के आदेश के बाद पिनाहट क्षेत्र की सहकारी समितियां पर मंगलवार को सचिवों ने सुबह से ही अपने गोदाम खाद वितरण के लिए खोल दिए। जहां डीएपी खाद लेने के लिए भारी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर एवं अन्य वाहन लेकर पहुंचे जहां सहकारी समितियां पर किसानों को डीएपी खाद वितरण की गई। खाद वितरण को लेकर प्रशासन का अधिकारी की ड्यूटी अभी लगाई गई है खामियां पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?