आकार लेने लगा पिनाहट पांटून पुल बनते ही 200 गांव के लोगों को मिलेगी राहत, लोगों ने विधायक का जताया आभार

Nov 10, 2024 - 22:24
 0
आकार लेने लगा पिनाहट पांटून पुल बनते ही 200 गांव के लोगों को मिलेगी राहत, लोगों ने विधायक का जताया आभार
आकार लेने लगा पिनाहट पांटून पुल बनते ही 200 गांव के लोगों को मिलेगी राहत, लोगों ने विधायक का जताया आभार फोटो

विनय कुमार बघेल 

आकार लेने लगा पिनाहट पांटून पुल बनते ही 200 गांव के लोगों को मिलेगी राहत, लोगों ने विधायक का जताया आभार

पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी घाट पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 15 अक्टूबर से 15 जून तक सशर्त पीपों के पांटून पुल को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों की सुविधा हेतु हर वर्ष बनाया जाता है बारिश के समय इस पुल को रखरखाव के साथ नदी किनारे रख कर यात्रियों को मोटर बोट द्वारा चंबल नदी पार कराई जाती है। हर वर्ष की बात इस वर्ष भी पुल निर्माण में देरी हुई। बटेश्वर मेला के आयोजन को देखते हुए लोगों की शिकायत पर विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और जल्दी पुल निर्माण की लिए निर्देशित किया था। जिसे लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी हरकत में आए और ठेकेदार को तत्काल पुल का काम शुरू कराए जाने की लिए आदेश दिए थे।विधायक के हस्तक्षेप के बाद एक सप्ताह पूर्व पुल के पीपों पर वेल्डिंग और मरम्मत के साथ पेंटिंग कार्य शुरू किया गया था। शनिवार को पुल को जोड़ने के लिए पीपे लगाए गए। रविवार को पुल के ऊपर लकड़ी के स्लीपर डालने का कार्य शुरू किया गया। रविवार को लकड़ी के स्लीपर डालते ही पुल अपना आकार लेने लगा धीरे-धीरे 50% से अधिक पुल का कार्य संपन्न हो गया है। ठेकेदार चंद्र सेन तिवारी और कर्मचारी राजवीर के मुताबिक तीन से चार दिन के अंदर पुल को लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा।वही वाहनों को निकालने के लिए बैरिकेडिंग एवं स्लिप बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। ताकि सुरक्षा के साथ लोग पुल से दोनों प्रदेशों के लिए गुजर सकेंगे। और चंबल पट्टी के 200 से अधिक गांवों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। पांटून पुल जल्दी तैयार कराई जाने को लेकर क्षेत्रीय नेता अजय परिहार, रजत परिहार गुड्डन परिहार, चंद्रशेखर चौहान, अवधेश तोमर, प्रिंस गुप्ता ने विधायक का आभार जताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow