जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी डंडे पथराव एक युवक घायल, फायरिंग की सूचना पर दौड़ी पुलिस
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव खेरडांडा झोरियन में जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज हो गई और दो पक्ष आमने-सामने आ गए जिसमें जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ ।जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।झगड़े और फायरिंग की पुलिस ने गांव में दौड़ लगा दी मगर मामला फर्जी मिला। घायल युवक को पुलिस ने मेडिकल हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।
बुधवार को प्रवेश उम्र 16 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी गांव सवाल दास का पुरा थाना पिनाहट अपने जीजा हरेंद्र निषाद के यहां गांव झोरियन गया था। जहां जमीनी विवाद को लेकर हरेंद्र और पड़ोसी नरेश में गाली गलौज के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। और एक दूसरे पर हमला कर दिया जमकर पथराव हुआ। झगड़े के दौरान नरेश पक्ष के लोगों ने युवक प्रवेश पर हमला बोल दिया जिसमें उसके लाठी लग जाने के कारण गंभीर घायल हो गया। किसी ग्रामीण द्वारा गांव में झगड़ा और फायरिंग की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने गांव की तरफ दौड़ लगा दी और मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली फायरिंग की झूठी सूचना दी गई थी। तब जाकर पुलिस की जान में जान आई। घायल युवक प्रवेश को पुलिस ने इलाज मेडिकल हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। प्रवेश ने बताया कि दबंग लोगों द्वारा चार राउंड फायरिंग की गई जिसमें वह बाल-बाल बच गए।स्वास्थ्य केंद्र में घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनका है कहना
थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्म सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है जिसमे एक किशोर घायल है। जिसे मेडिकल इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। फायरिंग की झूठी सूचना दी गई थी मामला फर्जी है।
What's Your Reaction?