कस्तूरबा गांधी विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए,मचा हड़कंप
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा जितेंद्र गौड़ औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिसे कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हड़कंप मच गया। बीएसए ने विद्यालय में बालिकाओं के रखरखाव खानपान स्वच्छता को लेकर निरीक्षण किया और बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। वही विद्यालय की सभी बालिकाओं को आगे बढ़ाने और शिक्षा के प्रति अच्छी पढ़ाई करने के लिए जानकारी दी गई साथ ही विद्यालय की वार्डन और अन्य शिक्षकों को भी बालिकाओं के रखरखाव साफ सफाई व्यवस्था अन्य कार्यों के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा किसी भी सूरत में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी उमेश गौतम वार्डन रेनू जेन भी मौजूद रही .
What's Your Reaction?