दबंगों ने जमीन की बाउंड्री लगाने से रोका, अवैध कब्जे का आरोप
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत करकोली के उपगांव पोखपुरा निवासी ज्ञाप्रसाद पुत्र फूल सिंह ने सोमवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराते हुए शिकायत की कि खाली पड़ी जमीन पर दबंग रामनिवास ,मेघ सिंह,भोपति, सोनू, सत्यवीर आदि ने अपना सामान रखकर और गोबर घूरा डालकर खाली पड़ी जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित की जमीन पर दबंगों द्वारा बाउंड्री वॉल भी नहीं करने दी जा रही है। विरोध करने पर दबंग लोग लड़ाई झगड़ा करने और मारपीट पर उतारू हो रहे हैं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित किसान ने मामले में अधिकारी से संज्ञान लेकर जमीन से अवैध कब्जा मुक्त कराकर आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसडीएम ने थाना मनसुखपुरा पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
What's Your Reaction?