जल जीवन मिशन स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी जानकारी
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगला भरी में मंगलवार को ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह परिहार के नेतृत्व में जल ही जीवन मिशन स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जल को बचाने के लिए उपाय बताए गए एवं पानी को व्यर्थ ना फैलाएं। अधिक जाल फैलाने से आने वाले समय में पानी का संकट उत्पन्न होगा। ग्रामीणों को समझ कर जानकारी दी गई वहीं स्वच्छता अभियान के तहत आसपास साफ सफाई व्यवस्था रखना जल भराव की स्थिति उत्पन्न नही होने देने स्वच्छ खानपान को लेकर भी ग्रामीणों को समझाया गया एवं पूर्णतया जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सर्वाधिक जल को बचाने के लिए अपील की गई।
What's Your Reaction?