फतेहाबाद के ग्राम ककरीली बेहड़ी से मैक्स में भैंसा लादकर ले जा रहे पशु चोरों को ग्रामीणों ने ईंधोन से दबोचा, पुलिस को सौंपा

Sep 15, 2024 - 06:26
 0
फतेहाबाद के ग्राम ककरीली बेहड़ी से मैक्स में भैंसा लादकर ले जा रहे पशु चोरों को ग्रामीणों ने ईंधोन से दबोचा, पुलिस को सौंपा

 फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ककरीली बेहडी में बीती शुक्रवार रात गांव में घूम रहे माता के दो भैंसों को मैक्स में लाद कर ले जाते दो पशु चोरों को ग्रामीणों ने पीछा कर ग्राम ईंधोन के पास दबोच लिया। वहीं उनके दो साथी भाग जाने में सफल रहे। ग्रामीणों ने दोनों ही पशु चोरों को मैक्स गाड़ी समेत पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया है ।तथा उनके दोनों साथियों की तलाश की जा रही है।

 इंस्पेक्टर क्राइम पुरुषोत्तम पाल के मुताबिक ग्राम ककरीली निवासी तर्जन सिंह द्वारा थाना फतेहाबाद में तहरीर देते हुए बताया के ग्राम ककरीली बेहडी से बीती शुक्रवार रात 2:15 बजे कुछ पशु चोर, माता के छोड़े हुए दो भैंसों को मैक्स गाड़ी में लादकर ले जा रहे थे। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से गाड़ी को ईंधोन गांव के पास रुकवा लिया तथा दो लोगों को पकड़ लिया। इस दौरान उनके दो साथी भाग जाने में सफल रहे ।पकड़े गए पशु चोरों में पप्पू पुत्र रामबाबू निवासी महुआ खेड़ा ताजगंज आगरा, रवि पुत्र महावीर निवासी लड़ऊआपुरा बसई अरेला आगरा बताएं गए। वही उनके दो साथी शेखर और सूरज पुत्रगण छोटेलाल निवासी महुआ खेड़ा ताजगंज भाग जाने में सफल रहे। पुलिस ने मैक्स गाड़ी को बरामद कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow