विधवा महिला के घर में घुसकर दबंगों ने की तोड़फोड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पुलिस पर मिली भगत का आरोप

Sep 19, 2024 - 05:20
 0
विधवा महिला के घर में घुसकर दबंगों ने की तोड़फोड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पुलिस पर मिली भगत का आरोप

विधवा महिला के घर में घुसकर दबंगों ने की तोड़फोड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पुलिस पर मिली भगत का आरोप

पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला मार्ग स्थित मोहल्ला में विधवा महिला के घर में घुसकर दबंगों ने आकर घर में घुसकर जबरदस्ती तोड़फोड़ शुरू कर दी जिस पर पीड़ित महिला ने तोड़फोड़ करने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। और आगे की विधिक कार्रवाई की है।

      कीर्ति पत्नी स्वर्गीय संजय चौहान निवासी मोहल्ला रामलीला रोड कस्बा पिनाहट का आरोप है कि पति की मृत्यु के बाद वह अपने पति की मृत्यु के बाद वह अपने छोटे बच्चों के साथ रहती है और जैसे तैसे अपना भरण पोषण कर रही है। उसके घर का परिवार के ही लोगों से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में बिचाराधीन है। बुधवार को उसके ही परिवार के कुछ दबंग लोग उसके घर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए घर में घुस आए हथोड़ा अन्य सामान लेकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर धमकी दी गई जिस पर विधवा महिला ने तोड़फोड़ करने का वीडियो मोबाइल फोन से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने गई मगर उन पर कोई पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई जिस पर पीड़ित विधवा महिला ने पुलिस पर दबंगों मिली भगत का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से संज्ञान लेने की गुहार लगाई है। 

   इसी संदर्भ में थाना प्रभारी पिनाहट ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि घर को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। तीन हिस्सों में से दो ने अपने हिस्से बिक्री कर दिए हैं। और आगरा में किराए पर रह रहे हैं। वहीं तीसरे हिस्से में महिला रह रही है। मकान पर कब्जा किए हुए हैं। मामले में जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow