बटेश्वर में बैंड बाजों के साथ पहुंचे ठाकुर जी महाराज, भक्तों ने किया दर्शन
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। उत्तर भारत का प्रसिद्ध तीर्थ बटेश्वर पशु और लोक मेले का आयोजन जिला पंचायत आगरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्राचीन समय से लगते चले आ रहे कार्तिक पूर्णिमा को स्नान दान के लिए लगने वाले लोक मेले में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से संत महात्मा तपस्वी स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। लोक मेले का आयोजन की तैयारी बटेश्वर में शुरू हो गई है तो वहीं दूर दराज के संतो और महात्माओं ने अखाड़ों में अपना डेरा जमा लिया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीर्थ धाम बटेश्वर में श्री मोनी बाबा पडुआपुरा आश्रम द्वारा श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री हरि शरण जी महाराज (रामू बाबा) के सानिध्य में पंच मुखेश्वर शिव मंदिर के पास अन्न क्षेत्र अखाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जो आगामी 20 नवंबर तक चलेगा। जिसमें भारी संख्या में संत महात्मा और श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रविवार को पडुआपुरा आश्रम से बटेश्वर धाम मोनी बाबा संकट मोचन आश्रम अखाड़े के लिए ठाकुर जी महाराज बैंड बाजों के साथ पहुंचे भगवान ठाकुर जी महाराज की भव्य शोभायात्रा को लेकर भक्तों ने उनके दर्शन किए। और आशीर्वाद लिया साथ ही भक्त जनों ने आश्रम में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान प्रधान देवानंद परिहार, देवेंद्र परिहार, सुरेंद्र सिंह यादव, प्रहलाद शर्मा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?