गांव गांव भाजपा का सदस्यता अभियान, प्रमुख ने दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
गांव गांव भाजपा का सदस्यता अभियान, प्रमुख ने दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
पिनाहट। भाजपा पार्टी का गांव-गांव सदस्यता अभियान का आयोजन भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है।और लोगों को भाजपा पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है। बुधवार को इसी क्रम में ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कई गांव में बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह के सौजन्य से ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सत्यवीर भदौरिया एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष गहलोत के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें ब्लॉक के बूथ संख्या 40 से 63 में गांव पिनाहट नगर , लडुआपुरा , सवोरा , धन्नापुरा , बीधपुरा ,छतोलीपुरा ,अरनोटा , बसई अरेला में सदस्यता अभियान चलाया गया बूथों पर भाजपा के सदस्यता दिलाई गई। ब्लॉक प्रमुख द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान चेयरमेन प्रतिनिधि आजाद बाबू , रामबाबू पचौरी,धर्मेंद्र भदौरिया, लाल सिंह परिहार, संदीप परिहार ,रविंद्र परिहार , लालू भदौरिया, रामनरेश परिहार, हरिदास कठेरिया,आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?