36 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश जारी, मकानों में पहुंची सीलन, पक्के मकानों की छतों से टपका पानी

Sep 12, 2024 - 19:50
 0
36 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश जारी, मकानों में पहुंची सीलन, पक्के मकानों की छतों से टपका पानी

36 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश जारी, मकानों में पहुंची सीलन, पक्के मकानों की छतों से टपका पानी 

 पिनाहट क्षेत्र में एकदर्जन से अधिक मकान गिरकर धराशाई, हजारों का नुकसान 

खेत खलिहानों में भरा पानी, गली मोहल्ले नाले तालाब उफानए 

पिनाहट। क्षेत्र में लगातार 36 घंटे से झमाझम मूसलाधार बारिश जारी होने के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में बारिश ने खलल डाल दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोग अपने यथा स्थान और संस्थाओं के लिए नहीं पहुंच पाए। वही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग गांव में एक दर्जन से अधिक कच्ची और पक्के मकान के हिस्से गिरकर धराशाई हो गए हैं। वही मकान गिरने से परिवार के लोग बार-बार बच गए और हादसा होने से टल गया। मकान में पानी आने और छत गिरने के बाद लोग ट्रिपाल में गुजर बसर करने को मजबूर हो गए हैं। बृहस्पतिवार को सुबह कस्बा के मोहल्ला मार में बारिश की सीलन के चलते गौरव गुप्ता के मकान का हिस्सा अचानक धराशाई होकर गिर गया जिसमें लोग बाल बाल बच गए, वही कस्बा के ही मोहल्ला हाथा किला में प्रेम सिंह और मातादीन के कच्चे मकान पूरी तरह से पानी के कारण धराशाई हो गया खाने-पीने के समान और घरेलू सामान मलबे में दब गया चारपाई पर सो रहे परिवार के लोग बाल बाल बच गए भारी नुकसान हुआ है। वहीं पिनाहट के सैकड़ो वर्ष पुराने किले की दीवार अचानक धड़क की आवाज के साथ नीचे खाई में गिर पड़ी। दीवाल गिरने से मोहल्ले के अन्य मकानों में दरार आ गई जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं क्षेत्र के पुरा रामनीक में किसान जगबीर सिंह का कच्चा मकान और तीन सेट तेज हवा बारिश के चलते टूट कर धराशाई हो गए जिसमें परिवार के लोग मलवे में दबने से बच गए सामान का भारी नुकसान हुआ। क्षेत्र के गांव मिताईली में विकलांग महिला सीमा देवी का बारिश और हवा के चलते मकान की छत अचानक गिर पड़ी जिसमें परिवार के लोग चोटिल हो गए। बड़ा हादसा होने से टल गया मकान गिरने से खाने पीने का सामान सहित हजारों का सामान मलवे में दब गया। वही गांव देवगढ़ में किसान संजू का कच्चा मकान गिरकर धराशाई हो गया जिस पर वह खुले आसमान में रहने को मजबूर है खाने पीने की व्यवस्था भी खराब हो गई है। प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। तो वही रामनगर में संजय के घर की दीवार बारिश की सीलन के चलते गिर पड़ी जिसके नीचे गाय का बछड़ा दबकर मर गया। परिवार के लोग दीवार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। बीच का पुरा गांव निवासी किसान महेश के घर की छत और दीवार भर भराकर नीचे गिर पड़ी मकान में रख खाने पीने का सामान सहित हजारों का अन्य जरूरी सामान दबकर टूट गया। परिवार खुले में रहने को मजबूर हो गया है। गांव विप्रावली स्थित ईट भट्टे की चिमनी बारिश और हवा के कारण गिरकर धराशाई हो गई। आस-पास कोई मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।क्षेत्र के ही गांव नगला भरी में भारी बारिश के चलते किसान महावीर सिंह का पक्का मकान पूरी तरह से छत सहित गिरकर धराशाई हो गया। गनीमत रही मकान के अंदर उसे वक्त परिवार के लोग मौजूद नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मकान गिरने से उसमें रखा हजारों का कीमती सामान मलबे में दब गया। भारी नुकसान हुआ है। वही क्षेत्र के गांव मेदीपुरा में किसान मुकेश तोमर का मकान और तीन सेट पूरी तरह से गिरकर धराशाई हो गया। मकान में रखा सामान मलवे में दब गया। घनी मात्र ही मौके पर परिवार के लोगों ने भाग कर जान बचाई। कस्बा के मोहल्ला मार विष्णु के मकान की सीलन से दीवाल गिर पड़ी ब्लॉक क्षेट के गांव देवगढ मे मनीष पुत्र शम्भू शर्मा का मकान भर भरा कर गिर पड़ा घऱ के सदस्य बाल बाल बचे। ग्राम पंचायत बामरौली जगन्नाथपुरा निवासी शिव कुमारी पत्नी लालाराम का कच्चा मकान गिर पड़ा गेहूं की बोरियो सहित कीमती सामान मलबे मे दब गया। गांव पडूआपुरा मे राजेशसिंह पुत्र शेरन की सीलन से मकान की दीवाल धारासाईं होगयी वही ग्राम पंचायत विप्रावली के उप गांव पुरा हरिसिंह निवासी मुन्नीलाल पुत्र किशोरी लाल के घऱ की दीवाल गिर जाने से दो भैसे की दब कर मौत होगयी कस्बा के वार्ड नम्वर 2 मोहल्ला पूरन पुरा निवासी पदम सिंह पुत्र सुमेर सिंह के मकान की दीवाल गिरी वही ग्रामपंचायत नगला भरी के गांव पुरा खजुरियन निवासी महावीर पुत्र अर्जुन सिंह रवी पुत्र रामप्रसाद कन्हैया पुत्र प्रेमचंद्र व गांव पुरा मंसूख.श्री भगवान पुत्र बलराम व भोगी राम पुत्र हरिश्चंद्र के पक्के मकान के कमरे धारासाही हो गये वही गांव अर्जुनपुर निवासी दोजी राम के मकान की दीवाली गिर पड़ी गांव सेहा मे निवासी रामु के मकान की दीवाल गिर पडी वही ग्राम पंचायत रहा के उप गांव कएड़ी निवासी केयर व ओमी तोमर का कच्चा मकान सीलन से धरासाही जोगया बड़ा हादसा होने से बचा थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव कुकथरी निवासी धीरेंद्र पुत्र पूरन सिंह का मकान बरसात की सीलन से धराशाई होगया घऱ का सामना मलबे मे दब गया सेरब गांव निवासी बबलू पुत्र चौधरी का कच्चा मकान सीलन से गिरा वही सामान मलबे मे दब गया बड़ा हादसा हो सकता था। कस्बा पिनाहट के चंबल मार्ग पर बारिश और तेज हवा के कारण सड़क किनारे खड़े पेड़ और विद्युत पोल अचानक टूट कर धराशाई हो गए। जिसके कारण मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। विद्युत पोल और लाइन टूटने के कारण चंबल रोड मोहल्ले की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। बारिश और कुदरत कर के कारण गिरे मकान और नुकसान को लेकर लोगों ने प्रशासन से मौका मुआयनाकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। जिनके कच्चे मकान है और पात्र लोगों को पक्के मकान मुहैया कराए जाने की मांग की है। वही 36 घंटे से लगातार बारिश के कारण लोग परेशान हैं वही मौसम विभाग द्वारा 2 दिन तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow