बासौनी पुलिस ने फरियादियों से नमस्कार,फिर सुनी दंपति की समस्या
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। आगरा कमिश्नरेट में पुलिस का अब एक नया चेहरा देखने को मिल रहा है। कमिश्नर जे रविंद्र गोड़ के निर्देश के बाद हर थाने में पहुंचने वाले फरियादियों से पुलिस नमस्कार करती हुई नजर आ रही है। पुलिस के आधार और सत्कार से फरियादी खुशी अपनी समस्याओं को भी अवगत करा रहे हैं।और पुलिस द्वारा उन पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के इस चेहरे को देखकर आम जनता खुश है। मंगलवार को थाना बासौनी में एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी फरियाद को लेकर थाने में पहुंचे तो थाना प्रभारी सोहन पाल चौधरी ने सर्वप्रथम उन्हें आदर्श सत्कार के साथ नमस्कार संबोधन किया और बुजुर्ग दंपत्ति को कुर्सी पर बिठाया और चाय पिलवाई फिर उनसे समस्या पूछी समस्या सुनने के बाद तत्काल ही पुलिस कर्मियों को भेज कर उनकी समस्या का समाधान कराया गया। पुलिस के इस व्यवहार से पीठ दंपत्ति खुश नजर आए।
What's Your Reaction?