संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, 5 दिन से युवक था लापता
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत द्वितीय पंप हाउस के पास चंबल के बीहड किनारे एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की गई।
उमेश उम्र 32 पुत्र किशोरी निवासी मोहल्ला मार हिजरान गली का 5 दिन पूर्व परिवार में गृह कलेश के चलते झगड़ा हो गया था। जिससे क्षुब्ध होकर घर से चला गया था। देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने चारों तरफ खोजबीन की मगर कोई अता-पता नहीं चल सका अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक के लापता होने की सूचना देकर अवगत कराया था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी कि शुक्रवार को सुबह चंबल नहर के द्वितीय पंप हाउस के नीचे चंबल बीहड़ किनारे पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। बदबू फैल रही थी जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तत्काल मामले में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त उमेश के रूप में की गई। परिजनों को मौके पर बुलाया शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई की गई। प्रथम दृष्टिक मामला आत्महत्या क्या प्रतीत बताया गया है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
What's Your Reaction?