ट्रांसफार्मर में हुआ फॉल्ट कई घंटे गायब रही बिजली, गर्मी से बेहाल हुए लोग
विनय कुमार बघेल
पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र में विद्युत व्यव
स्था पूरी तरह से फेल नजर आ रही है जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की रात को कस्बा के मोहल्ला मार में राखे बड़े ट्रांसफार्मर में अचानक फाल्ट हुआ और विद्युत सप्लाई बाधित हो गई भीषण गर्मी में लोग खौल गए विद्युत सप्लाई नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा तत्काल मामले में विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित किया गया। सूचना पर संविदा विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर में लगी केवल को देखा जो पूरी तरह से जल गई थी। रात में ही कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर की केवल को ठीक किया गया। बड़ी मुश्किल से विद्युत सप्लाई सुचारु हो चुकी। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली ग्रामीण में बताया कि रोस्टिंग के नाम पर विद्युत सप्लाई काट दी जाती है तो वही कभी ट्रांसफार्मर और विद्युत तार जलकर खराब हो जाते हैं। गर्मी के मौसम में विद्युत व्यवस्था भंग होने से परेशान हैं। उन्होंने इस मामले में उच्च अधिकारियों से भी संज्ञान लिए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?